Feb 8, 2024
· HIGHLIGHTS:
· यात्रा का दूसरा चरण छत्तीसगढ़ पहुंचा
· यात्रा 14 फरवरी तक जारी रहेगी
· आपको बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रवेश कर चुकी है.
· यहां दो दिन के लिए यात्रा पर ब्रेक रहेगा..
· यात्रा 14 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
रायपुर. BHARAT JODO NYAY YATRA : भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंची. जहां ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को झंडा दिया. आपको बता दें कि 14 फरवरी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रहेगी.
ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी करने के बाद अब यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंच गई है. इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी की जाति पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि मोदी जी खुद को ओबीसी वर्ग का बताते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पीएम मोदी सामान्य समुदाय से हैं, मोदीजी गुजरात के तेली समुदाय से हैं। राहुए गांधी के इस बयान के बाद फिर एक बार जाति गणना का मुद्दा गरमा गया.
छत्तीसगढ़ में जातीय समीकरण को लेकर सियासत तेज
राहुल गांधी के पीएम मोदी को तेली समुदाय का बताने के बाद अब लोगों के बीच इस समुदाय की चर्चा तेज हो गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी तेली समुदाय का एक बड़ा वर्ग रहता है. वहीं तेली समुदाय का एक बड़ा वर्ग गुजरात में भी है. इस समुदाय को साल 2000 में गुजरात सरकार ने ओबीसी का दर्जा दिया था. इसके बाद गुजरात में ओबीसी वर्ग के समुदाय को इस वर्ग की सुविधाएं मिलनी शुरू हुईं थी.
दिल्ली दौरे पर रहेंगे राहुल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ब्रेक के दौरान 9 और 10 फरवरी (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे दिल्ली में आयोजित राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे लौटकर भारत से जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
ARTICLE BY: ASHI SHARMA