Loading...
अभी-अभी:

दुबई में सैकड़ों पाकिस्तानी भीख मांगते हुए पकड़े गए, जिससे उनका देश सदमे में आ गया

image

Apr 1, 2024

रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान दुबई में भीख मांगने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि के बाद आखिरकार पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा है।दुबई पुलिस ने रमज़ान के पहले दो हफ्तों में 202 भिखारियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 112 पुरुष और 90 महिलाएं हैं। दुबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर अली सलेम अल शम्सी ने दावा किया कि पकड़े गए ज्यादातर भिखारी पाकिस्तानी हैं और भीख मांगने के लिए विजिटर वीजा पर दुबई आए हैं।दुबई अखबार ने इस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि भिखारी लोगों की दयालुता का फायदा उठा रहे हैं और झूठी कहानियां सुनाकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. ये भिखारी अच्छी तरह जानते हैं कि यूएई के लोग मददगार और दयालु होते हैं।पाकिस्तान के एक यूट्यूबर सुहैब चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर वे लोग हैं जो पाकिस्तान से दुबई गए हैं. पाकिस्तान के लोगों को दूसरे देशों में जाना और ऐसे काम करना बंद कर देना चाहिए जिससे उनके देश का अपमान हो. इस मुद्दे पर उन्हें पड़ोसी भारत के लोगों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.दुबई के कानून के मुताबिक यहां भीख मांगना अपराध माना जाता है। भीख मांगते हुए पकड़े जाने पर कम से कम 5000 दिरहम का जुर्माना और तीन महीने तक की कैद का प्रावधान है। अगर दुबई के निवासी दूसरे देशों से लोगों को भीख मांगने के लिए लाते हुए पकड़े गए तो उन पर कम से कम 1 लाख दिरहम का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है।

Report By:
Author
Ankit tiwari