Loading...
अभी-अभी:

खातेगांवः चमकी बुखार से हुई मौत के बाद जामनेर पहुंची स्वास्थ्य अधिकारी की टीम

image

Jun 24, 2019

दुर्गेश पवार- प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में एक बच्चे में कल देखे गए थे चमकी बुखार के लक्षण। असलम पिता इब्राहिम उम्र 9 वर्ष निवासी जामनेर को खातेगांव से इंदौर के लिए किया गया था रेफर। सुबह लगभग 5:30 बजे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई। आज बच्चे के गांव जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम पहुंची एवं प्रत्येक बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया है। वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि एमवाई हॉस्पिटल इंदौर के डॉक्टर ने उन्हें एक कागज पर यह लिखवा लिया कि हमारा बच्चा अभी जीवित है और हम अपनी मर्जी से छुट्टी करा कर ले जाना चाहते हैं। जबकि परिजनों ने बताया कि बच्चा ज्यादा सीरियस था। मृत होने के बाद डॉक्टर ने बच्चा हमें दिया है। आखिरकार हम क्यों इतने सीरियस बच्चे की छुट्टी करा कर घर जाना चाहेंगे। डॉक्टरों द्वारा बच्चे का पीएम भी नहीं किया गया। जिससे यह पता चल जाता कि बच्चे की मौत किस कारण हुई।

अस्पताल की पर्ची पर गलत समय का उल्लेख

महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि जिस पर्ची में डॉक्टर द्वारा परिजन से यह लिखवाया गया कि हमारा बच्चा सीरियस है और हम अपनी मर्जी से छुट्टी करा कर ले जाना चाहते हैं, उसमें तारीख 23 जून 2019 6:00 बज कर 30 मिनट शाम की पड़ी है, जबकि परिजनों के अनुसार दिनांक 23 जून को सुबह है 6:00 बजे बच्चे की मौत हो गई थी। हालांकि जिले का स्वास्थ्य अमला इस मामले को लेकर सक्रिय हो चुका है एवं जिस बच्चे की मौत हुई है, उस गांव के समस्त बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।