Loading...
अभी-अभी:

महाकाल परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल बैन, भस्म आरती में छूट

image

Dec 6, 2022

24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा

उज्जैन. महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में 20 दिसंबर से मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। सोमवार को श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष, कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंदिर परिसर में फिल्मी गीतों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल परिसर को नो मोबाइल जोन में बदलने का निर्णय लिया है। कोई भी श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएगा। हालांकि भस्म आरती में मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी। वह इसलिए कि ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट मोबाइल पर जारी होते हैं। उन्हें मंदिर में प्रवेश के पहले मोबाइल पर जारी टिकट की जांच करवाना पड़ती है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वर्तमान में मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 से शाम 4 और शाम 6 से रात 9 बजे तक 1500 रुपए के टिकट पर श्रद्धालु गर्भगृह में पूजन कर सकते हैं। इसके अलावा सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक आम श्रद्धालु गर्भगृह में जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर सकते हैं।

हर रोज आ रहे 35 से 50 हजार श्रद्धालु महाकाल लोक लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंदिर समिति के अनुसार पूर्व में 10 से 25 हजार श्रद्धालु औसत प्रतिदिन आते थे, जो बढ़कर 35 से 50 हजार हो गए हैं।