Loading...
अभी-अभी:

बैरागढ़ः थाने में शांति समिति की बैठक, बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर दी गयी समझाइश

image

Jul 19, 2019

विवेक शर्मा- बैरागढ़ थाने में एडिशनल एसपी दिनेश कौशल द्वारा बैरागढ़ और खजुरी थाना क्षेत्र की सुरक्षा समिति की बैठक रखी गयी। जिसमें एसडीओपी दीपक नायक सहित खजूरी सड़क, बैरागढ़, परवलिया थानों के प्रभारी शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से बच्चा चोरी होने की अफवाहों को लेकर साथ ही मोब्लिंचिंग कि घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर यह बैठक रखी गयी।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर होगी कारवाई

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि इन दिनों शहर में बच्चा चोरी की अफवाहें लगातार बढ़ रही हैं। जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिसमें शांति समिति के लोगों से यह अपील की गई है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो नजदीकी थाने में सूचित करें, ताकि इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज फारवर्ड न करें। ऐसा करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस द्वारा नशा मुक्त भोपाल कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। एसडीओपी दिनेश कौशल द्वारा कहा गया कि कोई भी समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा बैरागढ़ में हो रही ट्रैफिक की समस्या का भी जल्द से जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद अंत में वृक्षारोपण किया गया।