Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः हेडन गंजबासोदा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी

image

Apr 3, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी- गंजबासोदा में एक अजीब मामला सामने आया, जब राकेश भरद्वाज पूर्व रेलवे प्रबंधक के पास मोबाइल व्हाट्सएप पर गंजबासोदा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर मिस्टर पाल को इसकी जानकारी दी और फिर जीआरपी और आरपीएफ को इस मैसेज की जानकारी दी। इसके बाद थाना में जानकारी दी गई। इस मैसेज से शासन प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया। विदिशा से जीआरपी फोर्स गंजबासोदा पहुंच गया। इधर बीना से भी डॉग्स कोट भी मौके पर पहुंचे।

मुस्तैदी के साथ जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस ने तुंरत जांच शुरू की

संघन जांच के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच चलती रही। उस मोबाइल के लोकेशन तहसील त्योंदा के पास पिपराहा का लोकेशन पाया गया। जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस को मोबाइल लोकेशन के लिए रवाना करवाया गया। जीआरपी अधिकारी ने कहा है कि इस तरह के मैसेज करने वाले के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है, मैसेजकर्ता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गाड़ियों का आवागमन होता रहा और स्थानीय नागरिकों को इसकी भनक नहीं लगने दी गई। जिससे यात्री लोगों में घबराहट ना हो, सभी  अधिकारियों ने मैसेज के पाने के मुताबिक़ जांच पड़ताल की। खबर लिखे जाने तक स्टेशन पर कोई भी बम नहीं पाया गया।