Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के केरवा डैम के ब्रिज का स्लैब गिरा, कुछ देर पहले गुजरे थे ग्रामीण

image

Nov 11, 2025

भोपाल के केरवा डैम के ब्रिज का स्लैब गिरा, कुछ देर पहले गुजरे थे ग्रामीण

 कविता पाण्डेय भोपाल: भोपाल स्थित केरवा डैम के एक ब्रिज पर बना सीमेंट कंक्रीट का स्लैब मंगलवार दोपहर अचानक गिर गया। यह हादसा गेट नंबर 8 के ऊपर बने ब्रिज का हिस्सा भरभराकर गिरने का है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए अब ब्रिज पर आने-जाने वालों को रोक दिया गया है।

 किस्मत से बच गई थीं कई जानें

एक प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि वह इसी ब्रिज से सुबह करीब 9 बजे गुजरे थे और कुछ ही देर बाद वह हिस्सा गिर गया। उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों के लोग भी इस ब्रिज का इस्तेमाल करते हैं और वे कुछ देर पहले ही वहां से निकले थे। थोड़ी सी भी देरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

 लापरवाही के आरोप, जांच जारी

बताया जा रहा है कि करीब 50 साल पुराने इस डैम से कोलार इलाके में पानी की सप्लाई होती है। हादसे के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज टूटने के बावजूद लोगों के आने-जाने पर पर्याप्त रोकथाम नहीं की गई। विभाग ने बताया कि इस बार डैम पूरा नहीं भरा है, लेकिन ब्रिज की स्थिति की जांच की जा रही है।

 

 

Report By:
Monika