Nov 11, 2025
कान्हा नेशनल पार्क में असम से लाए जाएंगे जंगली भैंसे, वन्यजीवन को मिलेगी नई धारा
अमित चौरसिया मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क, जो अपने बाघों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, अब जल्द ही जंगली भैंसों (वाइल्ड बफेलो) की नई आबादी का घर बनने जा रहा है। पार्क प्रबंधन की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत इन भैंसों को असम के राष्ट्रीय उद्यानों से लाकर यहां बसाया जाएगा।
ऐतिहासिक पहल से पूरी होगी कमी
कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी के मुताबिक, 'दैनिक भास्कर' को दी गई जानकारी में बताया गया कि कान्हा में कभी जंगली भैंसों की अपनी आबादी हुआ करती थी, लेकिन समय के साथ यह लगभग विलुप्त हो गई। किसी भी प्रजाति की अनुपस्थिति पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इसी कमी को दूर करने और जैव विविधता को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
पांच चरणों में होगा ट्रांसलोकेशन
योजना के अनुसार, जंगली भैंसों को असम से लाने का काम पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। पार्क के सुपखार क्षेत्र को इनके लिए सबसे उपयुक्त चिन्हित किया गया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर उच्च स्तर पर चर्चा जारी है और जल्द ही इसे अमली जामा पहनाने की उम्मीद है। इस पहल से न सिर्फ पार्क के वन्यजीवन को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी एक नए और दुर्लभ वन्यजीव को देखने का अवसर मिल सकेगा।







