Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लाखों की ठगी करने का मामला उजागर

image

Nov 12, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र में ग्रामीण युवकों के साथ फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। लालघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौनी के युवकों के खातों में लाखों रुपए जमा हुए और इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को लगी तो अधिकारियों ने युवकों के घर दस्तक दी और बताया कि उनके खातों में पिछले एक माह के अंदर लाखों रुपए का लेन-देन हुआ है।

बता दें कि पिछले दो माह के अंदर ही एक खाते 63 लाख दूसरे में 36 लाख और तीसरे में 18 लाख रुपए जमा हुए और तत्काल निकाल भी लिए गए। अफसरों ने उनसे राशि के आय-व्यय को लेकर सवाल-जबाव किए तो ग्रामीण घबरा गए और उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई। मामले की शिकायत पुलिस को की इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और क्षेत्र के ग्राम भदौनी निवासी लोगों के बैंक खातों की जांच व बयान के आधार पर केस दर्ज किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लोगों के बैंक खातों का उपयोग किसी बड़े गिरोह द्वारा किया जा रहा है, जो कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को शिकार बनाकर इनके खातों में राशि जमा कराकर निकाल रहे हैं।  

संभावना जताई जा रही है कि यह किसी बड़े हाईटैक गिरोह का कारनामा है लेकिन देखना अब यह है कि पुलिस की जांच और हाथ कहां तक पहुंच पाते हैं।