Loading...
अभी-अभी:

UP news:शासन ने किया जन्माष्टमी की छुट्टी में फेरबदल, हिंदू पंचांग के हिसाब से सार्वजनिक अवकाश

image

Aug 17, 2022

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 18 अगस्त से 19 अगस्त कर दिया है। शासन का कहना है कि हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को पड़ रहा है। इसको आधार बनाकर छुट्टी की तारीख में बदलाव किया गया है। सूचना विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी नवनीत सहगल ने बताया कि आने वाले 18 अगस्त को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, लेकिन पंचांग में तारीख अलग होने पर बदलाव किया गया है।

मथुरा-वृंदावन में भी 19 को उत्सव 

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। दरअसल, इस साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है। अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 की रात 9:21 बजे है, जबकि ये 19 अगस्त की रात 10:50 बजे समाप्त हो जाएगी। यूपी के मथुरा और वृंदावन और गुजरात के द्वारका में 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है. पंडितों का मानना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं होगी, इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाना ठीक रहेगा। 

जन्माष्टमी की तैयारियां

कृष्ण जन्माष्टमी देश के कई हिस्सों में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन के साथ ही महाराष्ट्र में भी इसे बड़े ही तड़क-भड़क के साथ मनाया जाता है। इसके अलावा श्रद्धालु बड़ी संख्या में मथुरा पहुंचते हैं और 12 बजे कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होते हैं।