Loading...
अभी-अभी:

UP news: लखनऊ के गोदाम से 17 लाख की कैडबरी चॉकलेट चोरी, सीसीटीवी भी गायब

image

Aug 17, 2022

 

यूपी की राजधानी लखनऊ से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। दरअसल लखनऊ में बदमाशों ने 17 लाख के मूल्य की करीब 150 कार्टन कैडबरी चॉकलेट चुरा ली। यही नहीं, चोर इसके साथ साथ सीसीटीवी और डीवीआर फुटेज भी उठा ली है। ये घटना सोमवार रात, चिनहट के देवराजी विहार इलाके में स्थित कैडबरी के गोडाउन में हुई। ये गोदाम व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू का है, जो शहर में एक मल्टीनेशनल चॉकलेट ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूटर है। मामले में डिस्ट्रीब्यूटर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है।

पूरा मामला

पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में सिद्धू ने बताया कि वो चिनहट स्थित अपने पुराने घर को गोडाउन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। "सोमवार देर रात एक पड़ोसी ने मुझे कॉल कर बताया कि दरवाजा टूटा हुआ है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचा तो मुझे पूरा गोडाउन खाली मिला। यहां तक की सिक्योरिटी कैमरे भी गायब थे।" उन्होंने आगे पुलिस को बताया कि पड़ोसियों में से एक ने रात में एक पिकअप ट्रक की आवाज सुनी और सोचा कि सिद्धू कुछ सामान लेने आया है। इसे बाद डिस्ट्रीब्यूटर ने दावा किया कि बदमाशों ने चॉकलेट को निकालने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया होगा।

सीसीटीवी भी गायब

सूत्रों के मुताबिक चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए। पहचान उजागर न हो सके इसके लिए चोरों ने ये कदम उठाया। इस वारदात से स्थानीय लोग हैरान हैं। पुलिस ने धारा 380 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले में तफ्तीश जारी है।