Loading...
अभी-अभी:

नक्सलवाद के विरोध में निकाली ललकार रैली, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

image

Sep 17, 2016

जगदलपुर। नक्सलवाद के विरोध में गठित की गई अग्नि संस्था ने नक्सलियों के खिलाफ आज शहर में ललकार रैली निकाली। इस रैली में बस्तर संभाग से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली गांधी मैदान में होने वाली आमसभा से पूर्व निकाली गई। जिसमें शहर के युवा और सभी समाज के लोग शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों का कहना है कि अब नक्सलियों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पुलिस प्रशासन के प्रयास से जल्द ही बस्तर नक्सलमुक्त होने की कगार पर है। दरअसल, प्रदेश में यह पहला मौका है जब नक्सलियों के खिलाफ इस आंदोलन में बड़ी संख्या में आम लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतरे हैं। संस्था के सदस्य आनंद मोहन मिश्रा के मुताबिक अग्नि नाम की संस्था अब उन देश के उन राज्यों में काम करेगी, जहां पर नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद जैसी समस्या है।ये संगठन देश स्तर पर कश्मीर से लेकर बस्तर तक काम करेगा.

युवाओं ने निकाली बाईक रैली

बस्तर संभागीय मुख्यालय में नक्सलियों के खिलाफ आयोजित ललकार रैली में युवाओं ने दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से बाईक रैली निकाली।बाईक रैली में 500 युवाओं ने हिस्सा लिया। रैली में शामिल युवा नक्सल विरोधी नारे लगा रहे थे।