Loading...
अभी-अभी:

भोपाल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

image

Sep 17, 2016

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज एम्स का दौरा करने के लिए भोपाल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री के आने की जानकारी लगते ही प्रबंधन ने एक दिन में जर्जर सड़कों को दुरुस्त कर दिया। अस्पताल में 8 घंटे में गायनाकोलॉजी डिपार्टमेंट में एक डिलेवरी वार्ड बना दिया है। जबकि यहां अभी तक एक भी डिलेवरी नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही सबसे पहले वे भाजपा मुख्यालय पहुंचे और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद आलोक संजर, नंदकुमार सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, विश्वास सारंग और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मंत्री नड्डा एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के साथ दो वार्डों का लोकार्पण करेंगे।