Sep 21, 2016
रायपुर। राजधानी में एक किशोरी के साथ बालात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बालात्कार के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार अपराध तब सामने आया जब 14 वर्षीय पीड़िता ने पिछले हफ्ते कांकेर में एक मदरसे में बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद वो बच्चे को मदरसे में ही छोड़कर भागने लगी। लेकिन मदरसे के लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अबद फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया की युवक उसके साथ बार-बार ज्यादती करता रहा । जिसके बाद उसको गर्भपात हो गया। पुलिस बालात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।