Loading...
अभी-अभी:

"Whatsapp" पर एसपी का पोस्ट "मिस्टर डोभाल अच्छा प्लान लाएंगे वरना जनता जिम्मेदारों को सबक सिखाएगी'

image

Sep 21, 2016

होशंगाबाद। शहर के एसपी आशुतोष प्रताप सिंह ने व्हाट्सएप पोस्ट करते हुए एक ग्रुप में जम्मू.कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक्शन की बात करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अच्छा प्लान लाएंगे वरना जनता जिम्मेदारों को सबक सिखाएगी। जिसके बाद यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल एसपी इस मामले में वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

नियमों के अनुसार कोई भी एसपी या आईएएस अफसर राष्ट्र सुरक्षा नीति पर सवाल नहीं कर सकता। साथ ही इस तरह के पोस्ट भी नियमों के खिलाफ हैं। उन्होंने व्हाट्सएप्प पोस्ट करते हुए यह भी लिखा कि रैली और राजनीति की चर्चा को छोड़कर अब एक साथ खड़े होने का समय आ गया है। आज या कल मिस्टर डोभाल अच्छा प्लान लाएंगे वरना जनता जिम्मेदारों को सबक सिखाएगी।