Sep 23, 2016
रायपुर। छेरीखेड़ी के पास एक अनियंत्रित कार ने 4 लोगों को ठोकर मार दी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। छेरीखेड़ी का परिवार सड़क किनारे पूजा कर रहा था। इसी दौरान भिलाई के रहने वाला पी राजू नया रायपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने चारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे मैकाहारा में भर्ती किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पी राजू को गिरफ्तार कर लिया है।