Sep 23, 2016
जांजगीर। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के लखुर्री गांव के तालाब में संदिग्ध हालत में मिली अज्ञात महिला की लाश पुलिस के लिए अभी भी पहली बनी हुई है। दरअसल 10 दिनों पहले पुलिस को तलाब में अज्ञात महिला की लाश मिली थी। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जिसमें महिला की मौत को सस्पेक्टड बताया गया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जिले के थानों के अलावा समीपस्थ जिलों के थाना को भी महिला की जानकारी फोटो के साथ भेजी गई है। इसके अलावा इश्तहार भी छपवाया गया है। फिर भी महिला के बारे में कुछ पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस की जांच, पीएम रिपोर्ट में मौत सस्पेक्टेड और महिला की शिनाख्त नहीं होने से अटक गई है।