Dec 26, 2025
भक्ति को अंधविश्वास कहने वालों को देश छोड़ना चाहिए: धीरेंद्र शास्त्री का भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंधविश्वास वाले बयान पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करना, हनुमान भक्ति फैलाना और राष्ट्रवाद जगाना अगर अंधविश्वास है, तो ऐसे लोगों को भारत छोड़ देना चाहिए। भिलाई में हनुमंत कथा से पहले यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
भूपेश बघेल के बयान पर सीधी चुनौती
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में कथावाचकों प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे टोटके और अंधविश्वास फैला रहे हैं। साथ ही, हिंदू कभी खतरे में नहीं थे, लेकिन कुछ लोग डर का माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में जवाब दिया कि वे राजनीति से दूर रहते हैं, लेकिन सनातन धर्म और भक्ति पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका काम हिंदुओं को जोड़ना और राष्ट्रप्रेम जगाना है, जो अंधविश्वास नहीं बल्कि सच्ची भक्ति है।
बांग्लादेश का उदाहरण देकर हिंदुओं को चेताया
धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हिंदू होना अपराध बन गया है और हाल ही में एक हिंदू को सिर्फ अपनी आस्था के कारण जिंदा जला दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदू अब भी नहीं जागे, तो भारत में भी ऐसी स्थिति आ सकती है। यह समय हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र की बात करने का है।
जनसंख्या और लव जिहाद पर गंभीर चिंता
शास्त्री ने दावा किया कि एक समुदाय की आबादी 6% से बढ़कर 28% हो गई, जबकि हिंदू 90% से घटकर 80% रह गए। देश के 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक बन चुके हैं। लव जिहाद का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब बहन-बेटियां इससे प्रभावित होंगी, तब लोगों को खतरा महसूस होगा। अब हर सनातनी को एकजुट होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करनी होगी।
भिलाई कथा का महत्व
भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक चल रही हनुमंत कथा में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शास्त्री ने कहा कि यह कथा हनुमान चालीसा पर आधारित है और यहां दिव्य दरबार भी लगेगा, जहां घर वापसी की अपील की जाएगी।







