Sep 15, 2025
हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस: नव्या मलिक समेत सभी 9 आरोपी आज कोर्ट में पेश, न्यायिक रिमांड बढ़ने की संभावना
रायपुर, 15 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में सोमवार को नव्या मलिक, विधि अग्रवाल समेत सभी 9 गिरफ्तार आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं, जिसमें ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क, हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स और अश्लील गतिविधियों का जिक्र है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को आगे की न्यायिक रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया, जो इस मामले की गहराई को दर्शाता है।
कोर्ट पेशी और गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान नव्या मलिक, अयान परवेज, विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, सोहेल खान, जुनैद अख्तर, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को एक साथ लाया गया। 6 सितंबर को नव्या और विधि को 15 सितंबर तक रिमांड पर जेल भेजा गया था, और आज की सुनवाई में रिमांड अवधि बढ़ाई गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि नव्या और विधि मुंबई-गोवा दौरों पर संभ्रांत युवाओं के साथ पार्टियां आयोजित करती थीं। रायपुर के होटल, क्लब, फार्महाउस जैसे स्थानों पर 25-30 लोगों की पार्टियां होती थीं, जहां ड्रग्स के साथ अश्लील गतिविधियां भी चलती थीं। विधि की इवेंट कंपनी ‘बिहाइंड द सीन्स’ इन आयोजनों का केंद्र थी।
पुलिस जांच के बड़े खुलासे और आगे की कार्रवाई
मोबाइल चैट्स से ड्रग्स उपभोक्ताओं की सूची तैयार हो रही है, जिसमें उद्योगपति, कारोबारी, सीए और अधिकारी शामिल हैं। पुलिस इनकी काउंसिलिंग करेगी और परिजनों को सूचित करेगी। मामला 23 अगस्त 2025 को देवेंद्र नगर ओवरब्रिज पर 27.58 ग्राम एमडीएमए बरामदगी से शुरू हुआ, जब हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया गिरफ्तार हुए। ऑपरेशन निश्चय के तहत कुल 9 गिरफ्तारियां हुईं। फार्महाउस मालिकों की पूछताछ जारी है।