Sep 15, 2025
जौनपुर में दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत
जौनपुर, 15 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी एक डबल डेकर बस लाइन बाजार क्षेत्र के सीहापुर के पास ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का विवरण और यात्रा का उद्देश्य
हादसा रविवार देर रात उस समय हुआ जब बस मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन के बाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम जा रही थी। छत्तीसगढ़ के करीब 50 श्रद्धालु 7 सितंबर से इस धार्मिक यात्रा पर थे। घायल यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय बस में अधिकांश लोग सो रहे थे। ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। मृतकों में आशा भवन, गुलाब साहू, चालक दीपक और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस और प्रशासन का त्वरित एक्शन
जौनपुर के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।