Jan 5, 2026
रायपुर सेंट्रल जेल में संदिग्ध मौत: विचाराधीन कैदी की फांसी, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पॉक्सो एक्ट के तहत बंद एक विचाराधीन कैदी की जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश है और जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
बैरक नंबर 5 में मिली कैदी की लाश
जानकारी के अनुसार, मृतक कैदी सुनील महानंद रविवार शाम करीब 6 बजे सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 5 में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जेल प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन परिजन इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं। मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप: जेल में होती थी प्रताड़ना
मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुनील को जेल में लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। परिजनों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के शव को मर्चुरी भेज दिया गया और देर रात उन्हें मौत की जानकारी दी गई। इससे संदेह और गहरा गया है।
जेल के बाहर धरना, उच्चस्तरीय जांच की मांग
घटना के बाद सेंट्रल जेल के बाहर परिजन धरने पर बैठ गए हैं। उनके समर्थन में समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है।








