Nov 10, 2025
रायपुर: पानी भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम भाई, मौत; बिल्डर की लापरवाही, चक्काजाम से 3 किमी जाम
रायपुर। हीरापुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। खेलते-खेलते सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मौसेरे भाई सत्यम (8) और आलोक (7) की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे मौसी के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने आए थे। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, तब हादसे का पता चला।
बिल्डर ने खुदवाया, भरने की जहमत नहीं उठाई
प्राइवेट बिल्डर ने सड़क किनारे गड्ढा खुदवाया था, लेकिन लंबे समय तक उसे भरा नहीं। बारिश के पानी से गड्ढा पूरी तरह भर गया। आसपास के लोगों ने बच्चों को पानी में तैरते देखा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गुस्से में परिजन-ग्रामीणों ने लगाया चक्काजाम
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर हीरापुर-जरवाय रोड पर चक्काजाम किया गया। रिंग रोड नंबर-3 पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग प्रशासन पर खुले गड्ढे की शिकायत अनदेखी करने का आरोप लगाते रहे।
पुलिस-प्रशासन ने समझाकर शांत कराया
सूचना मिलते ही आमानाका और कबीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद देर रात जाम खुलवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।








