Loading...
अभी-अभी:

सीधी जिले में रेल परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाला

image

Nov 10, 2025

सीधी जिले में रेल परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाला

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के उपनी गांव में ललितपुर-सीधी-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगा है। ग्रामीणों का दावा है कि रेलवे सीमा से बाहर की निजी जमीनों को भी अधिग्रहण दिखाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा वितरित किया जा रहा है। राजस्व और रेलवे अधिकारियों की कथित मिलीभगत से यह खेल चल रहा है।

ग्रामीणों का सामूहिक आवेदन और आरोप

सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को सामूहिक शिकायत सौंपी। अनिल कुमार सिंह, शीलध्वज सिंह और रोहित सिंह समेत अन्य ने मांग की कि उच्चस्तरीय जांच हो। उनका कहना है कि भू-माफिया ने फर्जी नामों से जमीन दर्ज कराई और अधिग्रहण करवाया। 2017-18 में भी यही धांधली हुई थी, जो अब 2025-26 में दोहराई जा रही है।

पटवारी रिपोर्ट में खुलासा

हल्का पटवारी की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि धारा 11, 19 और 21 के तहत प्रकाशित खसरा नंबर रेलवे क्षेत्र में ही नहीं आते। फिर भी अवैध प्रक्रिया जारी है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।

आगे की कार्रवाई की मांग

शिकायत ईओडब्ल्यू रीवा में दर्ज है, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि निष्पक्ष जांच न हुई तो हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे। फर्जी मुआवजा वसूली और प्रक्रिया रोकने की मांग की गई है।

प्रशासन का जवाब

तहसीलदार गोपदबनास राकेश शुक्ला ने मौके पर जाकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। पटवारी को पुनः सर्वे और केवल वैध पात्रों को मुआवजा प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Report By:
Monika