Loading...
अभी-अभी:

पहली पर्यटन कैबिनेट बैठक में मिली पर्यटन नीति 2016 को मंजूरी

image

Sep 16, 2016

भोपाल। प्रदेश में पर्यटन कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को हुई। इसमे पर्यटन नीति 2016 को मंजूरी दी गई। यह नीति आज से लागू होगी और आने वाले पांच साल तक प्रभावी रहेगी। पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार के साथ ही इस क्षेत्र  में प्राइवेट पब्लिक पार्टनर्शिप को बढ़ावा देने के लिए नई नीति में कई प्रावधान किए गए हैं।नीति में नए निवेश पर भारी भरकम अनुदान देने का प्रावधान भी रखा गया है। दस करोड़ रूपए से अधिक निवेश पर 15 प्रतिशत का अनुदान सरकार देगी।

पहली पर्यटन बैठक मुख्य पहलू

  •  पर्यटन नीति 2016 को मिली मंजूरी
  • पर्यटन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, उद्योग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी
  • जीएसटी के चलते लग्जरी टैक्स और मनोरंजन कर का प्रावधान समाप्त होगा
  • होटल और पर्यटन परियोजनाओं को मिलेगी छूट
  • ईको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म और वाटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
  • सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म काउंसिल बनेगी
  • होटल मैनेजमेंट के लिए 106 नए पद मंजूर 
  • वाटर टूरिज्म और ईको टूरिज्म के लिए अब पर्यटन विभाग जारी करेगा लाइसेंस
  • पर्यटन के नए क्षेत्रों में निजी निवेश पर होगा जोर
  • टूरिज्म में प्राइवेट पार्टनर्शिप को दिया जाएगा प्रोत्साहन