Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में हाईअर्लट, महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन की घेराबंदी

image

Sep 23, 2016

ग्वालियर। उरी में आतंकी हमले के बाद ग्वालियर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के महत्वपूर्ण एयरबेस में शामिल महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अफसर एयरफोर्स के अफसरों से लगातार कम्युनिकेट कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक एयरफोर्स स्टेशन में घुसते हुए पकड़े गए संदिग्धों की फाइल री-ओपन कर दी है।

सीआईएसएफ- अफसर कॉर्डिनेशन

जानकारी के अनुसार , उरी हमले के बाद से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,एयरफोर्स अधिकारी और एयरबेस की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ के अफसर लगातार कॉर्डिनेशन में हैं। इस साल अगस्त में एयरफोर्स स्टेशन में फर्जी आईडी से एंट्री पाने का प्रयास कर रहे संदिग्धों की फाइलें खोल दी गई हैं। महाराजपुरा थाना प्रभारी अजीत सिंह चौहान के मुताबिक पठानकोट हमले के दौरान भी महाराजपुरा एयरबेस के आसपास पकड़े गए संदिग्धों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब पिछले दिनों हुए हमले में देश के 17 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देश के प्रमुख स्थानों पर हाईअर्लट कर दिया गया है।