Sep 18, 2016
इंदौर। शहर में रन फॉर ऑनर दौड़ नाम से आयोजित मैराथन में अव्यव्स्था के चलते खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह पुरस्कार को लेकर अनियमितता बरतना बताई जा रही है। दरअसल, शहर में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै और बॉलिवुड कलाकर ज़ोया अख्तर ने भी भाग लिया। दौड़ खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने पुरूस्कार वितरण के समय जमकर हंगामा किया। खिलाड़ियों ने आयोजक पर पुरूस्कार वितरण में अनियमितता बरतने का आऱोप लगाया। आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का कहना है कि दौड़ तीन चरण में होनी थी, जिसमें दौड़ के लिए 3किलोमीटर, 6किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दूरी रखी गई थी। लेकिन खिलाड़ियों को दौड़ से पहले इस बात की जानकारी नहीं दी गई। जिस कारण 3 किलोमीटर दौड़ने वाला खिलाडी 6 किलोमीटर तक दौड़ गया। उन्होंने बताया कि आयोजकों ने पुरूस्कार बांटने में भी अनियमितता बरती।