Sep 19, 2016
रायसेन। जिले में सड़को की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार नेशनल हाईवे 146 की मरम्मत को लेकर कोई कदम नही उठा रही है। यह सड़क राजधानी भोपाल से पूरे बुंदेलखंड को जोड़ती है। हाईवे में एक्सीडेंट पीड़ितो के साथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए नेशनल हाईवे की जल्द मरम्मत करने की मांग की है। कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए 6 लाल बत्ती 6000 गढ्ढे का नारा दिया। कांग्रेस ने कहा कि जिले से 6 राज्यमंत्री है, लेकिन फिर हाईवे पर 6000 गढ़्ढे हैं।