Sep 17, 2016
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार चौहान के बीच चल रही खींचतान में थोड़ी कमी नज़र आ रही है। शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद विजयवर्गीय के बयान में नरमी बरती है। विजयवर्गीय का कहना है कि नंद कुमार चौहान के सभी बयानों को उन्होंने सुना और देखा है। नंदकुमार के बयानों को मीडिया ने ट्वीट कर मामले को हवा देने की कोशिश की है। कोर कमेटी की बैठक हर महीने होती है। इसमें नंदकुमार चौहान और उनके बयान को लेकर कोई विषय नहीं था। केवल मामले को तूल दिया गया है।
हालाकि,विजयवर्गीय नंदकुमार चौहान के कुछ भी बोलने के बच रहे है। लेकिन उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जरुर निशाना साधा है। शराब बंदी के लिए समाज और सरकार दोनों के साथ आने की जरुरत है। बिहार में कहने के लिए शराबबंदी की गई है। लेकिन बिहार में अवैध शराब का धंधा आज धड़ले से बिक रहा है और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। ऐसे शराबबंदी किसी काम की नहीं है उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में बन रहे हालात को कांग्रेस के लिए अलार्मिंग स्थिति बताया है। इस तरह के हालात पूरे देश में बनी हुई है। कांग्रेस की खाट खड़ी हो चुकी है। वहीं,राहुल मंदिर मंदिर घूम रहे है।