Loading...
अभी-अभी:

कुपोषित बच्चों को गोद लेकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

image

Sep 17, 2016

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज देश भर में सेवा दिवस के रुप में बनाया जा रहा है। इसी मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सांई मंदिर ट्रस्ट पंहुचकर ग़रीब परिवारों के लोगों को  भोजन कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिये हवन का भी आयोजन किया। कैलाश विजयवर्गीय ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा कार्य करते हुए दो नंबर और महु विधानसभा में कुपोषित बच्चों को गोद लेने की घोषणा भी की है। इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का सर पूरी दुनिया ऊंचा किया है। हम उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं। वो हमेशा हमारे नेता रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं को नई उर्जा दी है।