Sep 14, 2025
मध्य प्रदेश की सड़कों से हटेंगी 40 लाख गायें, हर जिले में बनेंगी आत्मनिर्भर गोशालाएं
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की सड़कों से आवारा पशुओं, विशेष रूप से गायों की समस्या का स्थायी हल निकालने का बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार अब हर जिले में आधुनिक और स्वावलंबी गोशालाओं का निर्माण करेगी। इस योजना के तहत सरकार ने प्रत्येक गोशाला के लिए 125 एकड़ जमीन देने का भी ऐलान किया है।
योजना का उद्देश्य और कार्यान्वयन
इस पहल का मुख्य लक्ष्य सड़कों पर घूम रहे अनाथ और बेसहारा पशुओं को एक सुरक्षित ठिकाना प्रदान करना है। अनुमान के मुताबिक, राज्य में लगभग 40 लाख ऐसे पशु हैं जो सड़कों पर भटकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और उनके अपने जीवन को भी खतरा है। इन नई गोशालाओं को केवल भोजन और आश्रय देने वाला केंद्र नहीं, बल्कि एक स्वावलंबी इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा।
गोशालाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
इन गोशालाओं की खास बात यह है कि ये आत्मनिर्भर होंगी। गोशालाओं में गौमूत्र और गोबर से जैविक खाद, अगरबत्ती, धूपबत्ती और दवाइयाँ जैसे उत्पाद बनाकर बेचे जाएंगे। इससे गोशालाओं का अपना राजस्व सृजित होगा और वे सरकारी सहायता पर कम निर्भर रहेंगी। इससे न केवल पशुओं की देखभाल के लिए धन मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।