Jan 2, 2026
सत्ता का नया केंद्र बनेगा MP का ये शहर? 2047 तक न्यायिक गलियारा, शिक्षा हब और यूनिवर्सिटी से बदलेगी जिले की तकदीर
मध्य प्रदेश के गुना जिले में तेजी से विकास की कवायद चल रही है। जिला प्रशासन ने 2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत शहर का विस्तार चारों दिशाओं में होगा। संकरी सड़कों और गलियों से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ प्रशासनिक, न्यायिक और शैक्षणिक सुविधाओं को नए क्षेत्रों में शिफ्ट किया जा रहा है। इससे गुना सत्ता का प्रमुख केंद्र बन सकता है और जिले की तकदीर बदल सकती है।
जगनपुर में सजेगा न्यायिक और प्रशासनिक गलियारा
शहर से करीब दो किलोमीटर दूर जगनपुर क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1800 से ज्यादा फ्लैट बन चुके हैं और 750 अतिरिक्त फ्लैट्स की प्रक्रिया चल रही है। जिला न्यायालय और न्यायिक अधिकारियों के आवास के लिए 16 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। मॉडल कॉलेज और प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल भी यहीं बन रहे हैं। हाल ही में एसडीएम कार्यालय और तहसील को यहां शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे यह इलाका प्रशासनिक हब बनता जा रहा है।
सिंगवासा चक बनेगा शिक्षा का प्रमुख केंद्र
शहर से चार किलोमीटर दूर सिंगवासा चक में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी जमीन चिह्नित की गई है। यहां लॉ कॉलेज, सहकारिता विभाग का ग्रेडिंग प्लांट और अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। आमोद-प्रमोद पार्क पहले से मौजूद है, जबकि एबी रोड पर आरटीओ कार्यालय बन चुका है। रिंग रोड और अंडर ब्रिज की योजना भी इसी क्षेत्र में है, जो इसे शिक्षा और औद्योगिक हब बनाएगी।
नेगमा और आसपास के क्षेत्रों में नए प्रोजेक्ट
गुना से छह किलोमीटर दूर ऊमरी रोड पर नेगमा के आसपास कई विकास परियोजनाएं लाइन में हैं। पूर्व में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की गई थी, जबकि अन्य गांवों में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित हैं। ये सभी प्रयास शहर के संकरेपन को दूर कर गुना को आधुनिक और विस्तृत रूप देंगे।







