Loading...
अभी-अभी:

एएसआई अवैध निर्माण वाली जगह को चिन्हित कराए : हाईकोर्ट

image

Sep 23, 2016

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीड ने आज अवैध निर्माण हटाने की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐतिहासिक स्मारकों के पास कई जगह एएसआई को दे दी गई है। एएसआई प्रतिनिधि को साथ भेजकर पहले अवैध निर्माण वाली जगह को चिन्हित कराए। जिसके बाद अवैध निर्माण हटाने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। जस्टिस जेके माहेश्वरी व जस्टिस एसए धर्माधिकारी की डिवीजन बेंच ने किला तलहटी से अवैध निर्माण हटाने की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन की ओर से जवाब पेश किया। सुनवाई के दौरान एएसआई पक्ष की तरफ से अधिवक्ता संगम जैन ने पैरवी की।