Loading...
अभी-अभी:

विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन यादव: दुबई और स्पेन से मिले 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

image

Jul 21, 2025

विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन यादव: दुबई और स्पेन से मिले 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14,208 युवाओं को मिलेगा रोजगार

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी 7 दिवसीय विदेश यात्रा से लौट आए हैं और साथ लाए हैं दुबई और स्पेन से 11,119 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव। भोपाल लौटते ही उन्होंने दावा किया कि इन निवेश प्रस्तावों से मध्यप्रदेश में 14,208 युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह निवेश हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्री-टेक और आईटी जैसे क्षेत्रों में होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरे से प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और सांस्कृतिक, तकनीकी तथा औद्योगिक प्रगति के नए द्वार खुलेंगे।

 

निवेश से खुलेगा रोजगार का रास्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुबई और स्पेन की कंपनियों ने कुल 11,119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इससे एमपी में 14,208 युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। खासकर उद्योग, निर्माण, हॉस्पिटैलिटी, एग्री-टेक और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं खुलेंगी।

 

UAE से मिले ये प्रमुख प्रस्ताव

दुबई की कई बड़ी कंपनियों ने निवेश का भरोसा दिलाया है। इनमें BNW Developers से 2750 करोड़, प्रवीण मेहता से 1100 करोड़, Konares Metal से 640 करोड़, Saraf Group और Reliance Defence से 250-250 करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं। एमिरेट्स एयरलाइंस ने भोपाल से सीधी फ्लाइट शुरू करने की भी बात कही है।

 स्पेन में हुआ सांस्कृतिक और तकनीकी आदान-प्रदान

स्पेन की कंपनियों जैसे Capolis OY (4000 करोड़), Nature Bio Foods (200 करोड़) और LaLiga ने प्रदेश में खेल, शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने की इच्छा जताई। स्पेन के कलाकारों और एमपी के कलाकारों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव है।

 सीएम का विजन

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि प्रदेश की विमानन नीति देश में सबसे आकर्षक है। यदि मध्यप्रदेश से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होती हैं तो सरकार प्रति ट्रिप 15 लाख की सहायता देगी। इसके अलावा आधुनिक खेती के लिए किसानों को विदेशी प्रशिक्षण और युवाओं को इंटरनेशनल लेवल का स्किल ट्रेनिंग दिया जाएगा।

 

 

c

Report By:
Monika