Jan 23, 2026
महू में 'जहरीला पानी' का तांडव: 15 दिनों में 2 दर्जन बीमार, बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित!
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में दूषित पेयजल का संकट गहरा गया है। इंदौर के भागीरथपुरा मामले के बाद अब महू के पत्ती बाजार और मोती महल क्षेत्र में गंदा, बदबूदार पानी पीने से पीलिया जैसे संक्रमण फैल रहे हैं। पिछले 10-15 दिनों में करीब 2 दर्जन लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।
दूषित पानी का कहर
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नलों से मटमैला और तेज बदबू वाला पानी आ रहा है। पाइपलाइन नालों के पास से गुजर रही है और लीकेज के कारण गंदा पानी मिल रहा है। पत्ती बाजार, मोती महल और चंदर मार्ग इलाकों में एक ही परिवार के कई बच्चे प्रभावित हैं। 12वीं की छात्रा अलीना प्री-बोर्ड परीक्षा मिस कर चुकी हैं, जबकि 9 साल की लक्षिता और 12 साल के गीतांश जैसे बच्चे पीलिया से जूझ रहे हैं। कुछ छोटे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, एक बुजुर्ग को लिवर इंफेक्शन के कारण इंदौर रेफर किया गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
मामला सामने आने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने रेडक्रॉस अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की, डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि इलाज में कोई लापरवाही न हो। स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं, पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। एसडीएम राकेश परमार और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी मौके पर तैनात रहे।
विधायक और स्थायी समाधान
क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर प्रभावित इलाकों में पहुंचीं, पीड़ितों से मिलीं और तत्काल वैकल्पिक पानी व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता तथा पाइपलाइन जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया। यह घटना जल आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।







