Nov 8, 2025
राहुल गांधी का पचमढ़ी मिशन: कांग्रेस को नई रणनीति की तलाश में 19 घंटे का हाई-वोल्टेज दौरा
पचमढ़ी की हरियाली में कांग्रेस की नई जंग की तैयारी! लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज और कल दो दिन मध्य प्रदेश के इस हिल स्टेशन पर डेरा डालेंगे। 19 घंटे के इस तूफानी दौरे में वे जिलाध्यक्षों को युद्ध-कौशल सिखाएंगे, चुनिंदा नेताओं से रणनीति पर मंथन करेंगे और गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में पिता राजीव गांधी द्वारा अनावृत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे। रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में नाइट स्टे, सीआरपीएफ का कड़ा घेरा और ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध – सब कुछ बयां कर रहा है कि यह सिर्फ दौरा नहीं, बल्कि 2028 की चुनावी जमीन मजबूत करने का मास्टर प्लान है।
रणनीति का रिहर्सल: जिलाध्यक्षों को राहुल का गुरुमंत्र
शनिवार दोपहर पचमढ़ी पहुंचते ही राहुल होटल हाईलैंड में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे। दिग्विजय सिंह, अरुण यादव जैसे दिग्गज पहले से डटे हैं। रविशंकर भवन में बंद कमरे में चुनिंदा नेताओं से वन-टू-वन चर्चा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संभावित मेहमान।
गांधी परिवार की परंपरा: राजीव की स्मृति में पुष्पांजलि
शाम 4:30 बजे गांधी चौक पर रुककर राहुल उस प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जिसका अनावरण उनके पिता ने किया था। गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी का यह भावुक पल पचमढ़ी की सियासी हवा को और गर्म कर देगा।
किले जैसी सुरक्षा: 200 जवान, ड्रोन बैन
8-9 नवंबर को पूरे क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर पर सख्त प्रतिबंध। 200 से ज्यादा जवान, सीआरपीएफ का विशेष घेरा। रविवार सुबह 10:20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल रवानगी।







