Dec 23, 2025
नशे में धुत युवती ने मचाया हाईवोल्टेज ड्रामा: महिला एसआई से भिड़ंत, थाने तक नहीं थमा हंगामा
रतलाम। शहर के व्यस्त दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में सोमवार रात एक नशे में धुत युवक-युवती ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों ने पहले स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के साथ झगड़ा किया और फिर पुलिस पहुंचने पर महिला सब-इंस्पेक्टर से ही उलझ गए। युवती की बेलगाम हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चिल्लाती हुई कह रही है- "मैं क्या कर सकती हूं, कुछ बता नहीं सकती... जेल में डाल दो भले!"
चौपाटी पर शुरू हुआ विवाद
घटना की शुरुआत पराठा और पानी पूरी की दुकानों से हुई। नशे की हालत में आए युवक-युवती ने पहले पानी पूरी वाले विक्रेता से खाने को लेकर बहस शुरू की और गाली-गलौज पर उतर आए। जब पास की पराठा दुकान चलाने वाले दंपती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो युवती ने महिला का गला पकड़ लिया और थप्पड़ जड़ दिए। युवक ने भी दुकानदार के पति पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह स्थिति को संभाला।
पुलिस से भिड़ी युवती
सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाने की टीम मौके पर पहुंची। महिला सब-इंस्पेक्टर ने युवती को समझाकर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन वह आक्रोशित हो गई। युवती ने चिल्लाते हुए कहा, "हाथ क्यों पकड़ा है?" उसकी हालत देखकर एसआई ने साथियों से कहा कि वह होश में नहीं है। इसके बावजूद युवती फोन पर बात करते हुए जाने की जिद करने लगी।
थाने में भी जारी रहा ड्रामा
थाने लाए जाने पर भी दोनों का हंगामा थमा नहीं। युवती ने फरियादी पक्ष को धमकियां दीं और पुलिसकर्मियों को चुनौती देने लगी। अधिकारियों ने काफी समझाने के बाद स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने युवक गौरव शर्मा और युवती दिव्या चौहान के खिलाफ मारपीट व लोक शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।







