Jan 13, 2026
दिग्विजय सिंह का बड़ा फैसला: राज्यसभा छोड़ MP में फुल टाइम मोर्चा, SC सीट की मांग ने बढ़ाई सियासी गर्मी
मध्य प्रदेश कांग्रेस में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका दूसरा राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होने के बाद वे तीसरी बार राज्यसभा नहीं जाएंगे। इसके बजाय वे अगले ढाई साल तक मध्य प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय रहकर 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की जमीन मजबूत करने पर फोकस करेंगे। इस बीच अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर खाली होने वाली सीट पर SC वर्ग के नेता को मौका देने की मांग की है। वहीं, इस सीट के लिए कमलनाथ, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन जैसे बड़े नाम दावेदारी में बताए जा रहे हैं।
दिग्विजय का MP में फुल टाइम प्लान
दिग्विजय सिंह ने पार्टी आलाकमान को सूचित कर दिया है कि वे अब दिल्ली के बजाय मध्य प्रदेश में रहकर संगठन को मजबूत करेंगे। वे छोटी-छोटी बैठकें, बूथ-मंडल-ब्लॉक स्तर पर यात्राएं और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
अनुसूचित जाति को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व की मांग
प्रदीप अहिरवार ने अपने पत्र में कहा है कि सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप खाली होने वाली सीट पर SC समुदाय के नेता को भेजा जाना चाहिए। उन्होंने दिग्विजय के हालिया दलित-आदिवासी समर्थन वाले बयानों का हवाला देते हुए इस मांग को और मजबूत किया है।
राज्यसभा रेस में बड़े दावेदार
दिग्विजय के इनकार के बाद इस सीट के लिए सबसे चर्चित नाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं। पार्टी में मंथन चल रहा है कि कमलनाथ को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाते हुए राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके अलावा अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी भी दौड़ में शामिल हैं।







