Sep 18, 2016
बालोद। जिले के बिरेतरा गांव में 200 लोगों की आंखो में इन्फेक्शन फैलने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम बनाकर गांव में भेज दी। जिसके बाद ग्रामीणों का उपचार किया गया। बलोद एसपी ने भी गांव में पहुँचकर पीड़ितो से मुलाकात की।
डॉक्टरों के मुताबिक ग्रामीणों की आंख किसी इंफेक्शन से नहीं बल्कि हैलोजन की लाइट पड़ने से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि गांव में एक कार्यक्रम में हाई वोल्टेज हैलोजन लगी हुई थी। जिसकी रोशनी वजह से ग्रामीणों की आँखे एडिटेशन कन्जन क्वाईटिस और फोटो रेटनाईटीस से प्रभावित हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक हालात पर काबू पा लिया है। कुछ मरीजों के आँखो से पानी निकलने की वजह से उन्हें लेबोरेट्री में जांच के लिए रेफर किया गया है।