Sep 18, 2016
रतलाम। जिले में जिंदा जलाने की धमकी देकर पिता का बेटी से ज्यादती करने का मामला सामने आया है। पिता अपनी बेटी को जिंदा जलाने धमकी देकर उसके साथ पिछले छ: महीनों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। आखिरकार जब लड़की से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने ये बात अपनी टीचर को बताई। जिसके बाद मामले की जानकारी बच्ची के माँ, मामा को दी।
दरअसल, माणकचौक थाना इलाका निवासी युवक शराब के नशे में घर लौटा और अपनी आठवीं में पढ़ने वाली बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। उसने इसका विरोध किया तो उसने उसे केरोसीन डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी, जिसके बाद आरोपी पिता ने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के अगले दिन हिम्मत कर छात्रा ने पूरी बात अपनी टीचर को बताई, जिसके बाद बच्ची कीं मां, मौसी और मामा को इस घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसका पिता पिछले छह महीने से उसके साथ वारदात को अंजाम देता रहा। हर बार वो उसे जान से मारने की धमकी देता रहा जिससे उसने कभी किसी को इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जुट गई है।मामला उजागर होने के बाद से ही आरोपी फरार है।