Loading...
अभी-अभी:

झुबआ में मकान ढहने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

image

Sep 20, 2016

झाबुआ। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान ढह गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा सोमवार देर रात का है। कई घंटों तक लगातार हुई बारिश के कारण कल्याणपुरा के ढेबरबड़ी गांव में एक मकान गिर गया। घर में सो रहा परिवार इसकी चपेट में आ गया, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। राहत कार्य शुरू करते हुए मृत छह लोगों के शव मलबे में से निकाल लिए गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।