Sep 19, 2016
जांजगीर-चाम्पा। मुलमुला थाने की पुलिस कस्टडी में नरियरा गांव के दलित युवक सतीश नोरगे की मौत पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने थाना प्रभारी जीतेन्द्र राजपूत और पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने मांग की। कांग्रेस आज शहर के कचहरी चौक में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। जिसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
छग जनता कांग्रेस जोगी ने सरकार पर निशाना साधा। जोगी की पार्टी ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक दिन बंद का आहवान किया। सीजेसीजे ने इस मामले में 'रमन सरकार' को 'दमन सरकार' कहकर दलितों और आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाया गया। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी जीतेन्द्र राजपूत और अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है।