Sep 18, 2016
गरियाबंद। राजिम,फिंगेश्वर विकासखंड ग्राम पंचायत धुरसा में आयोजित हरिहर छत्तीसगढ़ वृहद् वृक्षारोपण एवं कृषक सम्मलेन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 194 करोड़ 72 लाख 52 हजार रुपये के 81 विभिन्न विकास मूलक कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस मौके पर तकरीबन 10 हजार महिलाओं व पुरूषों को एलइडी बल्ब एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत रसोई गैस का कनेक्शन वितरित किए। हितग्राहियों को रोजगार मूलक कार्यो के तहत सामग्री एवं धनादेश वितरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय योजनान्तर्गत ग्राम तरिघाट, धुरसा एवं कसेरूडीह के लगभग 46.7 हेक्टेयर राजस्व भूमि में 1,10,800 पौधे रोपण करने के योजना का भी शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि गरियाबंद जिले को पूरे प्रदेश में नवरत्न के रूप में पहचान दिलाने के लिए समग्र विकास कराने का आश्वासन देता हूँ। खनिज संपदा से परिपूर्ण इस क्षेत्र को विकास की सोपान में अग्रणी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। आने वाले एक साल में आपका जिला प्रदेश के नवरत्न जिले में होगा।