Sep 18, 2016
जांजगीर-चाम्पा। मुरमुरा थानें पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले पर आज प्रदेश में सियासत गरमा गई। शहर में जहां अमित जोगी ने हंगामा करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ भूपेश बघेल ने सीएम हॉउस के सामने धरना दिया। जानकारी के अनुसार करीब 12:50 पर भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। इसके बाद आनन् फानन में सीएसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भूपेश बघेल सहित तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।