Loading...
अभी-अभी:

70 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

image

Sep 21, 2016

सिवनी। जिला लखनादौन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 70 किलो गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार आरोपी 40 बोरी गांजा भरकर ले जा रहे थे । कुल गांजा का वजन  8किवंटल 10 किग्रा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 70 लाख रूपयें आंकी जा रही है।  

पुलिस जानकारी मुताबिक, सूचना मिली कि एक ट्रक पी.बी 11 बी.एन 9014, जो उड़ीसा राज्य के घने जंगलों से भारी मात्रा में गांजा भरकर लखनादौन नेशनल हाईवे 26 फोरलाइन सडक मार्ग से गुजरने वाला है। इसके बाद तुरंत लखनादौन पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए एनएच 26 कुर्रमुण्डो घाट के समीप स्थित राजस्थान ढाबा के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी। जिसके बाद वाहन तलाशी करते वक्त पुलिस ने ट्रक में से गांजे की चालीस बोरियां बरामद की। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ट्रक में गांजा ग्राम जयपुरे जिला कोरापुट उडीसा से लोड किया गया । जिसे बेचने के लिए हरियाणा सोनीपत ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से इस मामले सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है।