Loading...
अभी-अभी:

70 बच्चे फेल होने के बाद छात्रों ने की मूल्यांकन कराने की मांग

image

Sep 21, 2016

ग्वालियर। बीएससी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित होते ही जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्र रिव्यू की मांग करने लगे हैं। दरअसल बीएससी के चौथे सेमेस्टर में 70 बच्चे फेल हो गए। जिसके बाद छात्रों ने प्रशासन पर कॉपियों का मूल्यांकन गलत करने का आरोप लगाते हुए दोबारा जांच कराने की मांग की है। वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कॉपियों की जांच में कोई गलती नहीं हुई। लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। प्रशासन ने सैंपल के तौर पर दो चार कॉपियों की जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं। प्रबंधन का इस मामले पर कहना कि अगर सैंपल कॉपियों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दोबारा जांच कराने के आदेश दिए जाएंगे।