Loading...
अभी-अभी:

मनचले को सरेआम युवती ने की चप्पल से पिटाई

image

Sep 23, 2016

बैतूल। मनचले लड़के को एक युवती ने ऐसा सबक सिखाया कि वो जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा। युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को सरेआम चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। मामला शहर के आकाशवाणी रोड का है। जहां बाबू नाम के युवक ने कथित तौर पर वहां से गुजर रही एक युवती को छेड़ने की नीयत से कुछ कमेंट कर दिया. यह सुनकर युवती आक्रोशित हो गई और उसने ने चप्पल हाथ में लेकर मजनू को जमकर पीटना शुरू कर दिया। ये नजारा देख कुछ युवकों ने पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में वहां निर्भया मोबाइल पहुंची और पुलिस ने मजनू को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचित करने वाले युवकों ने इस मजनू को सबक सिखाने के इरादे से पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद किया। जिससे युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों को एक सबक मिले। हालांकि, आरोपी खुद को बेगुनाह बताते हुए दावा कर रहा है कि उसने छेड़छाड़ नहीं की है।