Loading...
अभी-अभी:

फौरन बदलें पासवर्ड, 50 करोड़ यूज़र्स के याहू अकाउंट हैक

image

Sep 23, 2016

 इंटरनेट कंपनी याहू ने अपने यूजर्स के लिए जानकारी दी है कि वे अपने अकाउंट के पासवर्ड तुरंत बदल लें। याहू का दावा है कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड एक्टर’ ने 2014 में कंपनी के नेटवर्क से 50 करोड़ यूजर्स के डेटा को एक्सेस किया था। याहू ने कहा है कि यूजर्स के अकाउंट से जिन इंफॉर्मेंशन की चोरी हुई है उनमें उनका नाम, इमेल आईडी, जन्मदिन,टेलीफोन नंबर, पासवर्ड और इंक्रीप्टेड या अन इंक्रीप्टेड सेक्यूरिटी सवाल-जवाब भी शामिल हो सकते हैं।

याहू ने अपने बयान में कहा है कि इस बड़ी हैक का शिकार हुए यूजर्स को इसकी जानकारी दी गई है साथ ही हम भी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। हमने यूजर्स के अन इंक्रीप्टेड सवालों की वैलिडीटी खत्म कर दी है। जिससे सेक्योरिटी सवालों का जवाब देकर अकाउंट एक्सेस ना किया जा सके। 500 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक होने वाला ये दुनिया का सबसे बड़ा सेक्योरिटी हैक है।

पासवर्ड बदलने की अपील

याहू ने सभी यूजर्स जिन्होंने 2014 से पासवर्ड नहीं बदला है उनसे पासवर्ड बदलने की अपील की है. साथ ही कंपनी ने यूजर्स से सेक्यूरिटी सवाल और जवाब बदलने को भी कहा है. यही नहीं अगर आप याहू के कई अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो सभी अकाउंट के पासवर्ड और जानकारी बदल लें। इस हैक मामले की जांच जारी है. कंपनी ने बताया है कि यूजर्स की जो जानकारियां चोरी हुई हैं उनमें बैंक डीटेल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारियां शामिल नहीं हैं।