Loading...
अभी-अभी:

IT Raid : अमरजीत भगत के करीबियों से IT ने बरामद किये ढाई करोड़ कैश

image

Feb 10, 2024

Chhattisgarh: CG में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के 25 ठिकानों पर IT की कार्रवाई की गई. इस रेड में IT ने 2.5 करोड़ कैश और जेवर समेत कई अविज्ञापित संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए हैं, साथ ही IT ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है.साथ ही IT की टीम ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों से 50 से ज्यादा ELECTRONIC DEVICES भी जब्त की है.

करीब 4 दिन की कार्रवाई चलने के बाद कई अहम दस्तावेज टीम ने जुटाए हैं. और अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में भी शामिल है. जिसको लेकर अभी भी जांच की जा रही है.