Feb 10, 2024
Korba: कोरबा के एक निजी स्कूल में 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहाँ टीचर ने बिना कारण के 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है.जिससे मासूम के शरीर पर जख्म के निशान आ गए हैं. बच्चे के पिता ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से की है|
इस पत्र में बच्चे के पिता ने बताया कि ” स्कूल में ENGLISH पिरियड के दौरान स्कूल की शिक्षिका ने छात्र से कॉपी की मांग की थी और कॉपी नही मिलने की बात पर नाराज होकर शिक्षिका ने लगातार 20-25 बार डण्डे से छात्र की पिटाई कर दी
जिससे छात्र के दोनों पैर जख्मी हो गए. इसके बाद भी शिक्षिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो TC निकालने की धमकी देते हुए छात्र को दूसरे क्लास के विद्यार्थी के बीच बैंच पर पूरे पिरियड के दौरान खड़ा रखा'' |