Feb 10, 2024
मुंबई: कोरोना काल के बाद एक्टिंग से ज्यादा समाज सेवा के लिए मशहूर हुए सोनू सूद ने अब निर्देशन में हाथ आजमाने का फैसला किया है।सोनू डीप फेक विषय पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'फतेह' होगा। फिल्म की हीरोइन के तौर पर जैकलीन फर्नांडीज को चुना गया है।
सोनू के मुताबिक, वह खुद डीप फेक का शिकार हो चुके हैं और इसलिए उन्हें इस विषय की गहरी समझ है। इसलिए फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी. सोनू सूद को बॉलीवुड में तो ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने कुछ साउथ फिल्में भी की हैं। हालांकि, कोरोना काल में लोगों की ऑनलाइन मदद शुरू करने का फैसला लेने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है।